TIO, भोपाल।
साख संस्था अध्यक्ष डी एस वर्मा बने ,यूनियन अध्यक्ष व संस्था पदाधिकारी सिद्धार्थ यादव की पेनल से साथ ही सिद्धार्थ यादव भी उपाध्यक्ष बने। विदित हो कि सिविल एविएशन सहकारी साख संस्था मर्यादित राजा भोज हवाई अड्डा भोपाल निर्वाचन में 11 संचालक निर्विरोध चुने गये इसमें कुल 90 सदस्य है ,संस्था में इसके बाद संचालक मण्डल का चुनाव हुए जिसमें संचालकों में सोसायटी के अध्यक्ष पद पर डी एस वर्मा ,उपाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ,अरविंद सिंह ,भोपाल कोआपेरिव बैंक लिमिटेड प्रतिनिधि शिव गोपाल पटेल ,जिÞला सहकारी प्रतिनिधि नरेंद्र ढोकने अन्य संचालक शेखर जगताप ,गायत्री सोनी ,शालिनी प्रियाबंदा,शेख मकबूल ,अखिलेश यादव ,सागर बोरकर संचालक नियुक्त हुए है।
सिद्धार्थ यादव ने बताया कि श्री डी एस वर्मा पूर्व में अध्यक्ष रह चुके है,उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को जोड़ने और संस्था को ऊंचाई प्रदान करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ,आज साख संस्था भी फायदे में है और सभी सदस्यों को वित्त प्रदान करने के मामले में अग्रणी है ।भोपाल हवाई अड्डे पर विमानपत्तन निदेशक सहित सभी संस्था और यूनियन के सदस्यों ने बधाई दी