TIO, नई दिल्ली।

भारतीय शेयर बाजार में जहां बीते कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80,000 के स्तर के पार क्लोज हुआ था, तो वहीं बुधवार को ये तेजी जारी नहीं रह सकी और शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद धराशायी हो गया। हालांकि,बीएसई सेंसेक्स ने जैसे ही कारोबार शुरू किया अपना नया आॅल टाइम रिकॉर्ड लेवल छू लिया और अगले ही पर बिखरने लगा। सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 240 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

रिकॉर्ड बनाकर धराशायी हुआ सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 80,351 से बढ़त लेते हुए 80,451.36 के नए आॅल टाइम हाई लेवल पर कारोबार तो शुरू किया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रख सका। खबर लिखे जाने तक सुबह 10.40 बजे पर सेंसेक्स 858.37 की गिरावट के साथ 79,505 के लेवल पर और 11 बजते-बजते ये 900 अंक की गिरावट के साथ 79,446 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन ये 80,000 के पार क्लोज हुआ था।

निफ्टी ने भी लगा दिया गोता
सेंसेक्स की तरह ही ठ्रा३८-50 भी बुरी तरह टूटा। एनएसई इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,433 की तुलना में तेजी के साथ 24,459.85 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ ही मिनटों में ये सेंसेक्स के कदम से कदम मिलते हुए धड़ाम हो गया। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 252.95 या 1.04 फीसदी फिसलकर 24,180.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

ये 5 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
अचानक शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब 7 फीसदी टूटकर 2720 रुपये पर आ गया। मिड कैप कंपनियों में सेल शेयर 4.27% और एसजेवीएन स्टॉक 3.75% टूटकर कारोबार कर रहा था। स्मालकैप कंपनियों में शामिल ट्रैक शेयर 7% तो एनएफएल शेयर6 फीसदी तक फिसल गया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER