TIO, भोपाल।

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मप्र कांग्रेस में बदलावों का दौर जारी है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को पद से हटाने के बाद प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया गया है। यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। हालांकि कांग्रेस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे।

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश कार्यकारणी को भंग करने का निर्णय लिया गया है। आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि मप्र कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनने के बाद पहली बार भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे। जहां वे प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम नजर आएगी। अब नए स्तर पर सभी नियुक्तियां होंगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने कहा कि पार्टी अब मैं नहीं हम पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता। हमारा संगठन युवा, नया और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो। वहीं कार्यकर्ताओं से जुड़ी शिकायतों के सवाल पर जीतू पटवारी बिना जवाब दिए निकल गए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओमकार मरकाम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे आदि।

वहीं बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का एलान जल्द से जल्द किए जाने की मांग संगठन के सामने उठाई। उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को लोकसभा में नहीं दोहराया जाना चाहिए। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन में देरी हुई थी, जिसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में उठाना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहिए। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस प्रभारी और अन्य कई पदाधिकारियों ने अपने मन का गुबार भी निकाला।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER