TIO, रांची

झारखंड में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम हमले का शिकार हो गई है। मामला बोकारो का है। यहां सीबीआई की टीम घूसखोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। टीम शख्स को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ अभद्रता की और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मामले की जांच शुरू
इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि सीबीआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। कार्रवाई चल रही थी और टीम आरोपी को लेकर निकल रही थी कि तभी कुछ लोगों ने उनसे बहस की। हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई की नौबत भी आ गई। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीते दिन हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान झड़प
इससे पहले बीते दिन हजारीबाग से बवाल की खबरें आई थीं। यहां रामनवमी को लेकर निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई थी। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि जमकर पत्थरबाजी होने लगी। उपद्रवियों में इलाके में जमकर तोड़फोड़ भी की थी। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बलप्रयोग भी किया था।

इससे पहले 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया था। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER