TIO, जालंधर

फिल्म अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर पंजाब के जालंधर में केस दर्ज किया गया है। कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है।

जानकारी के अनुसार, जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निमार्ता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज रोष व्यक्त कर रहा था

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER