TIO, ममदोट/फिरोजपुर (पंजाब)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चर्म पर है। भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं भारत-पाक सीमा से एक भारतीय जवान बॉर्डर पार कर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया। घटना फिरोजपुर स्थित भारत-पाक सीमा की है। फिरोजपुर में बुधवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गलती से जीरो लाइन पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था।

जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं। पाकिस्तान ने अपनी तरफ कंटीली तार नहीं लगाई है। इस कारण गर्मी के कारण जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया। इतने में पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर पहुंच गए और उन्होंने बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर उसके हथियार कब्जे में ले लिए।

सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर रात तक फ्लैग मीटिंग जारी रही।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER