भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर दिल्ली में महामंथन कर पीसीसी चीफ कमलनाथ भोपाल लौट आए हैं। राजधानी लौटने पर उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम बैठक की। इस दौरान नाथ ने हार से निराश कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा चुनाव में तो इंदिरा गांधी और संजय गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। अब सभी मिशन-2024 की तैयारियों में जुट जाएं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाथ स्वयं के प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। इसकी शुरुआत आज अपने गृह जिले छिंदवाड़ा से करेंगे।

नाथ छिंदवाड़ा जाकर यहां की सतों सीटें जीतने के लिए जिले की जनता का आभार प्रकट करेंगे। बता दें, नाथ के दिल्ली जाते ही उनके इस्तीफे की खबरें सामने आने लगी थीं कहा जा रहा था कि आलाकमान के कहने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बाद में उनके मीडिया विभाग ने इस खबर का खंडन किया था। सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव तक नाथ की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सुरक्षित हो गई है। पार्टी उनके नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में है। कमलनाथ खुद भी कह चुके हैं कि दिल्ली से वापस आकर वे अब लोकसभा की तैयारी करेंगे। बता दें, कांग्रेस के पास अभी प्रदेश में 29 में से लोकसभा की सिर्फ एक सीट है।

दौरे का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा से 12 दिसंबर से दौरे शुरू करेंगे। 12 दिसंबर जुन्नारदेव, 13 दिसंबर सौंसर, पांढुर्णा और वे छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे। वहीं 14 दिसंबर को चौरई और अमरवाड़ा, 15 दिसंबर को परासिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का अभार जताएंगे। बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस को सातों सीटों पर जीत मिली है।

हार के बाद गए थे दिल्ली
गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद वे हाईकमान के साथ समीक्षा बैठक करने दिल्ली गए थे। यहां उन्होंने बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ विधान सभा की हार पर चिंतन किया। इसके साथ बैठक में आगे की रणनीति भी बनाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी मोजूद रहे थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER