TIO, भोपाल।

विधानससभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपना फोकस कर दिया है। पार्टी के तमाम दिग्गज लोसभा चुनाव को लेकर मैराथन बैठक कर मंथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब 11 जनवरी को पार्टी राजधानी भोपाल में चिंतन बैठक करने जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

सूत्रों ने यह बभी बताया कि बैठक में बीते विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर मंथन होगा। बैठक में चुनाव की रणनीति तय करने के साथ ही उसके क्रियान्यवन को लेकर चर्चा होगी। भाजपा ने 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, उसके फामूर्ले पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 58 प्रतिशत वोट मिले थे।

29 में से 28 सीटें भाजपा के कब्जे में
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। इसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, बैतूल शामिल है। इसमें छिंड़वाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी पर भाजपा का कब्जा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER