भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आ चुके हैं। भाजपा ने जहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ाहै। खास बात यह हे कि बंपर बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा अब तक सीएम के चेहरे पर मुहर नहीं लगा पाई है। हालांकि आज मप्र के नए मुखिया को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। दरअसल आज दोपहर 3.30 बजे पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी। इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

रविवार की देर शाम भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम हाऊस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। विधायक दल की बैठक से पहले हुई दोनों नेताओं की मुलाकात चर्चाओं दौर शुरू हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल हैं और कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा की जीत का श्रेय शिवराज की लाडली बहना योजना को देने से इंकार कर दिया था। यहीं वजह है कि विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

दोपहर तीन बजे के बाद शुरू होगी बैठक
वहीं आज हाने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से विधायकों को आमंत्रण पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार दोपहर एक से तीन बजे तक पंजीयन और लंच का समय तय किया गया है। 3:30 बजे से विधायक दल सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा। इसके बाद दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू होगी। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान भी हो सकता है। पार्टी की ओर से जारी किए गए आमंत्रण पत्र से विधायकों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि पार्टी का कोई भी विधायक अपने सहायक और सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में प्रवेश देने के लिए अनुरोध न करे। साथ ही बैठक से पहले मीडिया में बयान देने से बचने का भी अनुरोध किया गया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER