पटना। पटना में गया के बदमाशों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की जमकर पिटाई की है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। आननफानन में उनके परिजन निजी अस्पताल ले गये जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है। घायल की पहचान गया निवासी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस मामले को लेकर भाजपा ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। भाजपा ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि अब कहाँ गई आपकी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी।
पुलिस का कहना है बीच-बचाव करने में हुई घटना
घटना के संबंध में रुपसपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि दो गुटों में मारपीट हो रही थी। इसी दौरान बीच-बचाव करने के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को चोट लग गई जबकि दानापुर डीएसपी का कहना है कि जबकि दानापुर डीएसपी का कहना है कि 16 जनवरी की रात 9:30 बजे सूचना मिली थी कि गोला रोड में छप्पन भोग के पास दो गुटों के बीच लड़ाई हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस और रूपसपुर थाना की गश्ती पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पाया गया कि दो गुटों में लड़ाई हो रही थी, जिसमें एक व्यक्ति जो राहगीर थे वह दोनों गुटों को बीच-बचाव करने के क्रम में उनके साथ भी मारपीट कर दी गई। घायल की पहचान अमित कुमार सिंह के रूप में की गई है, जो वर्तमान में डोभी गया में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं। आननफानन में उन्हें पहले पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। उनकी बांयी आंख में काफी चोट आई हैं। दानापुर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।
भाजपा ने दिलाई याद गुंडाराज की
भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार में राजद और लालू प्रसाद यादव के संपोषित माफियाओं और गुंडो का राज हो गया है। बिहार में एक बार फि जंगल राज आ गया है। राजधानी पटना में राजद के गुंडों ने एक सरकारी अधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला किया है। गया निवासी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह आज अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। घटना को 48 घंटों से ज्यादा हो गये लेकिन अभी तक उन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुख्यमंत्री पर कसा तंज
भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि चूंकि आरोपी तनुज यादव और नयन यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री जी आप तो बिहार के मुख्यमंत्री होने के साथ साथ बिहार के गृह मंत्री भी हैं, अब कहाँ गई आपकी जीरो टॉलरेंस की नीति? यह दोनों आरोपी क्या इस लिए खुल्ला घूम रहे हैं क्यों कि दोनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी रिश्तेदार हैं। या आपकी सरकार ने राजद के गुंडों के सामने घुटने टेक दिए हैं ? क्या बात है ? बताना तो पड़ेगा।