TIO, रतलाम।

मध्यप्रदेश में घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी जिले से रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला रतलाम जिले से आया है। यहां के आलोट तहसील में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला पटवारी ने एक किसान से जमीन का नामांतरण कराने के लिए 15 हजार की घूस मांगी थी।

इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस लोकायुक्त उज्जैन में की थी। शिकायत मिलने के बाद जब लोकायुक्त ने जांच कराई तो पीड़ित किसान की शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए आलोट के कारगिल चौराहे पर पटवारी प्रियंका सोनी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी प्रियंका सोनी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

नामांतरण कराने मांगे थे 15 हजार
बताया जा रहा है कि आलोट तहसील के ग्राम पंचायत आनंदगढ़ निवासी किसान भारत सिंह चौहान द्वारा भूमि के नामांतरण के लिए पटवारी प्रियंका सोनी को आवेदन दिया था। उन्होंने भूमि नामांतरण के एवज में किसान से 15 हजार घूस की मांग की थी, लेकिन बाद में 8 हजार रुपए पर मान गई थी। जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव के अलावा,विशाल रेश्मिया, इसरार,महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, और 02 महिला आरक्षक शामिल थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER