TIO, भिंड

मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार की सुबह की शुरूआत एक दुखद हादसे के साथ हुई है। यहां बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने चक्काजाम कर दिया है।

असल में घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, जहां भिंड कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात पहनाने आए थे। सुबह करीब उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे।

मृतक परिवार के मुखिया गिरीश ने बताया कि भात का कार्यक्रम कर कुछ लोग घर वापस जा रहे थे जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर उसमे बैठाया जा रहा था। पीछे ही बाइक पर परिवार के तीन सदस्य भी खड़े थे। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ़्तार डंपर वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए।

भिंड कलेक्टर ने बताया कि घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो और लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शादी खुशियों में शामिल होने आए परिवार में मातम छा गया। पांच मौत और 13 लोगों के घायल होने के बाद इस मृतक परिवार और रिश्तेदारों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया है, जिसको लेकर देहात थाना पुलिस भी डाल बाल के साथ मौके पर मौजूद है और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER