TIO, भोपाल।

राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित होटलों में शामिल जहांनुमा होटल के मालिक नादिर राशिद ने बुधवार सुबह खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन उनके कई महीनों से डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। नादिर ने श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में बाल भवन के पास स्थित अपने निवास पर बुधवार सुबह सवा 9 बजे अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। नादिर का बीते 6 माह से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम अली और जफर है। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।

बताया जाता है कि नादिर राशिद भोपाल की शासिका रहीं सुरैय्या के बेटे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मामला राजधानी के एक प्रतिष्ठित कारोबारी के गोली मारकर आत्महत्या करने का होने के कारण पुलिस बहुत गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नादिर राशिद की उम्र करीब 72 वर्ष से अधिक है। उन्होंने अपने कमरे में गोली मारी है। सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल का पुलिस अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम जांच कर रही है। जैसे ही लोगों को इस बरे में सूचना मिली, उनके चाहने वालों और परिचितों का घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते उनके निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

यह भोपाल के लिए एक ऐसी शख्सियत को खोने की खबर है, जो अपने आप में मिसाल था। दुनिया भर में उनके चाहने उनसे हमेशा संपर्क में रहते थे। बहुत ही मिलनसार, जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति खाने की जबरदस्त समझ रखने वाले, जिंदा दिल, व्यक्तित्व के धनी का अचानक जाना बहुत ही दुखद है। टीआईओ और केसवानी परिवार इस दुखद घटना से बहुत दुखी है। इस दुख की घड़ी में देश के अनेकों लोग इस परिवार के साथ खड़े हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER