TIO, भोपाल

विभूति झा द्वारा लिखी किताब भोपाल गैस त्रासदी के दर्द को बयां करती, न्याय पर सवाल उठाती ‘कठघरे में सांसें- भोपाल गैस त्रासदी के चार दशक’ का विमोचन रविवार को किया गया। इस किताब का संपादन राजेश बादल और वन्या झा ने किया है। इस अवसर पर फोटोग्राफर आर सी साहू को सम्मानित भी किया गया। किताब पर चर्चा और त्रासदी को याद करते हुए मंच पर मौजूद लोगों ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड के 40 वर्ष बीत गए हैं। इसके जख्म आज भी पीड़ितों की यादों में, जेहन में ताजा हैं। इस किताब के 15 अध्याय उस काली रात से लेकर नाइंसाफी की दास्तान की कहानी को दर्शाते हैं।

इस अवसर पर भोपाल के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही कई पत्रकार भी शिरकत करने विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सेना, अभिनाष खांडेकर, राजेश जोशी, शशी कुमार केसवानी, गैस त्रासदी पर फोटोग्राफी करने वाले आरसी साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER