शशी कुमार केसवानी, TIO, भोपाल।
राजधनी भोपाल के हिन्दी भवन में बुधवार को भंवर पुस्तक का विमोचन हुआ है। पुस्तक के लेखक हैं उत्तराखंड से डीजीपी पद से रिटायर अधिकारी अनिल रतूड़ी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतूड़ी ने कहा कि भंवर एक प्रेम कहानी मानव जीवन के संूपर्ण प्रेम कहानियों एक संग्रह है। उन्होंने बताया कि इस किताब में अभय नौटियाल नाम के एक लड़के की कहानी है, जो काल्पनिक है। यह पुस्तक एक प्रेम कहानी है, जिसमें लेखक ने मानवता के सभी प्रेम को बताया है। चाहे वह माता-पिता का प्रेम हो, भाई-बहन का या पत्नी का प्रेम। तमाम जिम्मेदारियों के बाद एक पुरुष प्रेम को बखूबी कैसे निभाया है, पुस्तक में वही बताया गया है।
पुस्तक पढ़ने योग्य है। पुस्तक एक आईपीएस ने एक आईएएस की कहानी लिखकर लोगों को कुछ हैरान भी किया है। पर पुस्तक में लेखक स्वयं कहीं भी नजर नहीं आए। अपने आपको दूर रखकर भी पूरी पुस्तक में वह नजर भी आए। कितात की कीमत 300 रुपए है। इसकी पब्लिशर है विंसर पब्लिशिंग कंपनी, देहरादून। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी दिनेश जुगरान, एसके राउत, पूर्व आईपीएस विजय वाते, पूर्व आईएएस मनोज श्रीवास्तव, सिंगापुर से विशेष तौर से आर्इं गौरी श्रीवास्तव गुप्ता, पूर्व आईपीएस पवन जैन, आईपीएस योगेश चौधरी मौजूद थे। इसके अलावा हिन्दी भवन के कैलाश पंथ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राध रतूड़ी ने किया। इस आयोजन को राजधानी भोपाल में आयोजित करने में अवंतिका श्रीवास्तव वर्मा ने विशेष प्रयास किए।