TIO, भोपाल।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल वह आज गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल सुबह 11 बजे गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। यह कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। बुधवार सुबह डॉ मोहन यादव ने नए मुख्यमंत्री और जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। वहीं आज गोपाल भार्गव प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण करेंगे।

इसके बाद संसदीय कार्य विभाग विधानसभा सत्र बुलाने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखेगा। जहां से अनुमति के बाद सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी। सत्र में सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर 16 वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद ही विधायकों को सदन की कार्रवाई में भाग लेने की पात्रता होगी। इसके बाद सत्ता पक्ष स्पीकर के चयन का प्रस्ताव सदन में रखेगा। स्पीकर के चयन के बाद प्रोटेम स्पीकर की भूमिका स्वत: समाप्त हो जाएगी। आपको बता दें कि गोपाल भार्गव 16वीं विधानसभा और बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं। वे रहली विधानसभा सीट से लगातार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं। सीनियरटी के हिसाब से गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा हैं।

सीएम आज कलेक्टर-कमिश्नर से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर-कमिश्नर के साथ संवाद करेंगे। सीएम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा समेत कानून व्यवस्था और उनकी पहली बैठक में जारी आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दे सकते है। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन आधारित कार्य पद्धति का विकास किया जाए।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER