TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में, डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं। दोनों ही उम्मीदवार आखिरी कुछ घंटों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ जहां हैरिस ने गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को वापस लाने और इस्राइल की सुरक्षा तथा फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करने की शपथ ली। वहीं, इसे लेकर ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पास कोई दृष्टि, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। उनका एकमात्र काम विभिन्न मुद्दों के लिए उन्हें दोषी ठहराना है।

हैरिस ने क्या कुछ शपथ ली ?
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मिशिगन में एक रैली के दौरान गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को वापस लाने और इस्राइल की सुरक्षा तथा फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करने की शपथ ली।

‘अपनी शक्ति में सबकुछ करूंगी’
हैरिस ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि गाजा में मौतें और विनाश तथा लेबनान में नागरिक हताहतों और विस्थापन को देखते हुए यह साल कठिन भरा रहा है। राष्ट्रपति के रूप में मैं गाजा में युद्ध को समाप्त करने, बंधकों और गाजा में पीड़ितों को वापस लाने, इस्राइल को सुरक्षित रखने और फलस्तीनी लोगों को सम्मान, स्वतंत्रता, सुरक्षा और आत्मनिर्णय के अपने अधिकार को महसूस कराने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी। हम नागरिकों की सुरक्षा और स्थायी स्थिरता लाने के लिए इस्राइल-लेबनान सीमा पर राजनयिक समाधानों पर काम करना जारी रखेंगे।’

स्वास्थ्य सेवा विशेषाधिकार नहीं बल्कि…
उन्होंने अपनी रैली के दौरान अमेरिका में नेतृत्व की नई पीढ़ी की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य सेवा की लागत कम करने, श्रमिकों और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए करों में कटौती करने और आवास और बाल देखभाल को और अधिक किफायती बनाने का भी वादा किया। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार होनी चाहिए न कि केवल एक विशेषाधिकार।

उन्होंने कहा, ‘यदि आप मुझे राष्ट्रपति के रूप में अपनी ओर से लड़ने का मौका देते हैं, तो दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपके रास्ते में आड़े आ सके। मैं हर दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने, जीवन की लागत कम करने, किराने के सामान पर कॉपोर्रेट मूल्य वृद्धि पर प्रतिबंध लगाने और आवास तथा बाल देखभाल को और अधिक किफायती बनाने के लिए लड़ने के लिए खड़ी होऊंगी।’

देश आगे बढ़ने का नया रास्ता तय करने के लिए प्रतिबद्ध: उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को कहा कि देश भर में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि लोग नफरत और विभाजन के पन्ने पलटने और आगे बढ़ने का नया रास्ता तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हैरिस ने मिशिगन के डेट्रायट में एक चर्च में कहा, ‘जब मैं अपने खूबसूरत देश में एक राज्य से दूसरे राज्य और एक चर्च से दूसरे चर्च की यात्रा करती हूं, तो मुझे जो कुछ भी महसूस होता है, वह मुझे प्रेरित करता है। मैं विश्वास को उल्लेखनीय तरीकों से काम करते हुए देखती हूं। मैं एक ऐसे देश को देख रही हूं जो नफरत और विभाजन को खत्म करने तथा आगे बढ़ने का नया रास्ता तय करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा कि अपने प्रचार अभियान के दौरान पाया कि तथाकथित लाल राज्यों और नीले राज्यों के अमेरिकी लोग न्याय की दिशा में इतिहास के चाप को मोड़ने के लिए तैयार हैं।

‘हम में से हर किसी के पास बदलाव लाने का अवसर’
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग भी हैं जो विभाजन को गहरा करना चाहते हैं, नफरत फैलाना चाहते हैं, डर फैलाना चाहते हैं और अराजकता पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हमारे देश में यह समय पक्षपातपूर्ण राजनीति से कहीं अधिक होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं मतदाताओं को स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े देखती हूं। यह उन अच्छे कामों के बारे में होना चाहिए जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं, हमारे मौलिक मूल्यों के बारे में और अमेरिकियों और धार्मिक लोगों के रूप में हमारे बारे में। अभी मिशिगन में, हम में से हर किसी के पास बदलाव लाने का अवसर है, क्योंकि इस समय हम एक वास्तविक सवाल का सामना कर रहे हैं। हम किस तरह के देश में रहना चाहते हैं? हम अपने बच्चों और अपने नाती-नातिनों के लिए किस तरह का देश चाहते हैं? अराजकता, भय और घृणा का देश या स्वतंत्रता, न्याय और करुणा का देश?’

‘केवल अपने शब्दों से नहीं, बल्कि अपने कामों से देंगे उत्तर’
हैरिस ने कहा, ‘लोकतंत्र में रहने की सबसे अच्छी बात यह है कि जब तक हम इसे बनाए रख सकते हैं, तब तक हमारे पास उस प्रश्न का उत्तर देने की शक्ति है। इसलिए मैं यह कहकर समाप्त करूंगी कि आइए हम इसका उत्तर दें, केवल अपने शब्दों से नहीं, बल्कि अपने कामों से। केवल अपने विश्वास से नहीं, बल्कि अपने पैरों से, जब हम मतदान केंद्रों की ओर जा रहे हों।’

उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता, अवसर और न्याय के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अपने वोट की शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आइए हम पन्ने पलटें और अपने इतिहास का अगला अध्याय लिखें, एक ऐसा अध्याय जो हमारे सभी सपनों को शामिल करने के लिए पर्याप्त योजना पर आधारित हो। इन अगले दो दिनों में हमारी परीक्षा होगी।’

डोनाल्ड ट्रंप का हैरिस पर पलटवार
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना के किंस्टन में रैली की। इस दौरान कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरिस के पास कोई दृष्टि, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उपराष्ट्रपति निर्वाचित होती हैं, तो वह सीमा खोल देंगी, जिससे देश में प्रवासियों, गिरोहों और अपराधियों की आमद हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘कमला जो कुछ भी कहती हैं वह सब झूठ है। उनके पास कोई दृष्टि, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। वह केवल इतना ही कह सकती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने यह किया, डोनाल्ड ट्रंप ने वो किया। अगर वह कभी जीतीं, तो वह पहले दिन ही सीमा खोल देंगी। मुझे नहीं पता क्यों, कोई नहीं जानता क्यों।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER