TIO, रामपुर।
गवाह को धमकाने के मामले में कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को मंगलवार को तलब किया है। वह मंगलवार को कोर्ट में पेश हो सकते हैं। सपा नेता एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। जन्म प्रमाणपत्र मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद वह पहली दफा रामपुर कोर्ट पहुंचेंगे।
सपा नेता आजम खां पर 84 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं, इनमें से एक मामला गवाह को धमकाने का भी है। बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खां समेत छह लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी है। आरोप है कि कुछ लोग उसके घर आए और सपा नेता के पक्ष में गवाही न देने पर धमकाया। यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है।
कोर्ट द्वारा सपा नेता को मंगलवार को तलब किया है। कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप तय हो सकते हैं। बेटे के जन्म प्रमाणपत्र मामले में 18 अक्तूबर को कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी। तभी से वह सीतापुर जेल में बंद हैं। सजा सुनाए जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब वह रामपुर कोर्ट में पेश होंगे।