TIO, नई दिल्ली।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। हरियाणा के शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहानी पलट गई। अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब है। यहां भी बीजेपी पिछड़ती दिख रही है। शुरूआती रुझानों से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजोपी को तगड़ा झटका लगा है। यानी कि डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी अब डबल ट्रबल में दिख रही है।

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है। उसे तीसरी बार जीत की उम्मीद थी। जबकि जम्मू-कश्मीर में जब 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे तब भी बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाई थी। लेकिन ये शुरूआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी को दोहरा झटका लगा है। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी को तीसरी बार सत्ता वापसी की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को भी वापसी की संभावना दिख रही है।

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था। इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन करके लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी। यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। तीनों फेज में कुल मिलाकर 63।45 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (इखढ) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं।

यहां देखें जम्मू-कश्मीर का सीट वाइज रिजल्ट
हरियाणा में 65% से ज्यादा हुई थी वोटिंग हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई। ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61% और बड़खल में सबसे कम 48.27% मतदान हुआ है। जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8% वोट पड़े थे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER