TIO, भोपाल

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मिसरोद भोपाल में विद्यालय का वार्षिक उत्सव का जश्न बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि  जया प्रदा ,अभिनेत्री एवं राजनितिज्ञ , विद्यालय के चेयरमैन श्री अशोक नंदा जी,वाइस चेयरमैन श्री आलोक नंदा ,छात्रावास निदेशिका श्रीमती अरुणा नंदा ,प्राचार्या महोदया श्रीमती दीप्ति सिंह एवं समस्त उप प्रचार्यगण,अभिभावक-जन ,शिक्षकवृंद तथा प्यारे बच्चों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ उत्सव में सम्मिलित हो कार्यक्रम की महिमा को द्विगुणित कर दिया।

इस वर्ष वार्षिक उत्सव का विषय(थीम) “वैश्वीकरण”अर्थात “ग्लोबलाइजेशन” था। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के नन्हें- मुन्ने छात्र -छात्राओं ने मनमोहक “अफ्रीकी” “रसयिन” इटालियन,अन्तर्राष्ट्रीय और भारतीय नृत्य- संगीत की तथा मनोरंजक एवं उद्देश्यपूर्ण नाटक की मनोहारी प्रस्तुति देकर जन-मानस को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को समाज की प्रगति और उन्नति के लिए वर्तमान परिस्थिति में धैैर्य और जागरूकता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान् किया,जिसके फलस्वरूप हमारे विद्यार्थी भविष्य के कर्णधार बन विश्व में अपना परचम फैलाएं।

कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष भर में विशेष गतिविधियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में में विजयी छात्र-छात्रायों को पुरस्कार और मैडलों से सम्मानित किया गया। समारोह के समापन के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती दीप्ति सिंह द्वारा विद्यालय में किये महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी की गयी एवं उपस्थित-जन की गरिमामयी उपस्थित के लिए अन्तर्मन से हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER