TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका के न्यू आॅर्लियंस में हुए हमले का मुख्य आरोपी शम्सुद्दीन जब्बार बीते छह हफ्ते से हमले की योजना बना रहा था। यह बड़ा खुलासा जांच में हुआ है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने हमले में जिस वाहन का इस्तेमाल किया था वे उसने छह हफ्ते पहले ही बुक कर लिया था। साथ ही जांच अधिकारियों को आरोपी के घर से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। इससे साफ कि जब्बार ने हमला अचानक नहीं किया, बल्कि पूरी रणनीति के साथ किया।

घटनास्थल से विस्फोटक हुए थे बरामद
जब्बार अमेरिका के ह्यूस्टन का निवासी था और उसके घर की तलाशी में कई खतरनाक सामग्री मिली है। जिनमें विस्फोटक बनाने का सामान भी शामिल है। जांच अधिकारियों ने ये भी बताया कि जब्बार ने हमले से कुछ घंटे पहले ही टेक्सास के विडोर में एक कूलर खरीदा था और लुइसियाना के सल्फर से एक स्टोर से गन आॅयल खरीदा था। अधिकारियों को न्यू आॅर्लियंस में जिस जगह हमला हुआ, वहां आईईडी विस्फोटक भी मिले, जिन्हें कूलर में छोड़ा गया था। इससे साफ है कि हमलावर बड़े पैमाने पर नुकसान करने का इरादा रखता था।

हमले से पहले घटनास्थल का पूरा जायजा लिया था हमलावर ने
हमले से पहले जब्बार ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ वीडियो भी पोस्ट किए, जिसमें आईएसआईएस का समर्थन किया गया था। जांच में साफ हो गया है कि जब्बार ने अकेले ही यह हमला किया और वह हमले के लिए आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शम्सुद्दीन जब्बार हमले से कुछ देर पहले ही न्यू आॅर्लियंस की सड़कों पर घूमते देखा गया था। कई सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीर कैद हुई है। एफबीआई का कहना है कि जब्बार ने पहले घटनास्थल पर विस्फोटक लगे कूलर रखे और फिर कपड़े बदलकर हमला किया। हालांकि कूलर में लगे विस्फोटक क्यों नहीं फटे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि या तो जब्बार विस्फोट कर ही नहीं पाया या फिर विस्फोटक किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इनमें विस्फोट नहीं हो पाया।

कौन था शम्सुद्दीन जब्बार
जब्बार ने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंफोर्मेशन सिस्टम में स्नातक डिग्री हासिल की थी। उसने बतौर आईटी विशेषज्ञ अमेरिकी सेना में भी कई साल काम किया और वह अफगानिस्तान में भी तैनात रहा। अमेरिकी सेना से रिटायरमेंट के बाद जब्बार ने अकाउंटेंसी कंपनी डेलॉयट में भी काम किया। जब्बार ने तीन बार शादी की थी औ? उसके दो बच्चे हैं। उसकी पहली शादी 2012 में खत्म हो गई थी और दूसरी 2013 से 2016 तक रही। साल 2017 में उसने तीसरी शादी की और 2022 में तीसरी पत्नी से भी उसका तलाक हो गया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER