TIO, वॉशिंगटन।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदार भारतीय मूल की निक्की हेली के प्रचार अभियान दल ने फरवरी में 1.2 करोड़ डॉलर का चंदा जुटाए जाने की घोषणा की और सांसद लीसा मुर्कोव्स्की ने भी राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली का समर्थन करने का एलान किया है। इसके साथ ही हेली को अपनी पहली सीनेटर समर्थक मिल गईं। निक्की हेली ने उन चर्चाओं को खारिज कर दिया कि वे रिपब्लिकन पार्टी की बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। निक्की हेली ने कहा कि वह दिल से रिपब्लिकन नेता हैं।

निर्दलीय चुनाव लड़ने से इनकार
निक्की हेली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने को लेकर मैंने कभी कोई बात नहीं की। मैं दिल से एक रिपब्लिकन नेता हूं।’ वॉशिंगटन डीसी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए निक्की हेली ने कहा कि ‘जब मैं राष्ट्रपति पद की दावेदारी में उतरी थी तो तब हम 14 प्रतिभागी थे और मैंने 12 को हराया। अब बस मुझे एक और को पीछे छोड़ना है।’ रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में हेली (51) को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (77) से कड़ी टक्कर मिल रही है और वह अभी तक एक भी प्राइमरी चुनाव नहीं जीत पाई हैं लेकिन हेली का कहना है कि वह तीसरी पार्टी के उम्मीदवार या निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरने के बारे में नहीं सोच रहीं और वह पूरी तरह से रिपब्लिकन नेता हैं।

हालांकि 51 वर्षीय निक्की हेली अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप (77 वर्षीय) से बुरी तरह पिछड़ रही हैं और ट्रंप से 64 पॉइंट पीछे हैं। निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि देश, ट्रंप शासनकाल के और चार अराजक वर्षों को नहीं झेल सकता। हेली ने अपने समर्थकों से कहा कि क्या हम फिर इतिहास को दोहराना चाहते हैं या फिर नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।

सीनेटर ने किया हेली का समर्थन
निक्की हेली भले ही ट्रंप से रेस में पिछड़ रही हैं, लेकिन उन्हें फंडिंग खूब मिल रही है। फरवरी में ही निक्की हेली की प्रचार अभियान टीम ने एक करोड़ 20 लाख डॉलर जुटाए हैं। जनवरी में निक्की हेली को 1.65 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली थी। इस बीच, हेली को अलास्का से सीनेटर लीसा मुर्कोव्स्की का समर्थन मिला। मुर्कोव्स्की हेली को समर्थन देने वाली पहली सीनेटर हैं। मुर्कोव्स्की ने कहा, ‘मुझे निक्की हेली को समर्थन देते हुए बहुत खुशी हो रही है। अमेरिका को अपने अगले राष्ट्रपति के रूप में सही मूल्यों, जोश और निर्णय लेने की क्षमता वाले किसी व्यक्ति की आवश्यकता है और इस दौड़ में उनसे बेहतर कोई नहीं है।’ हेली ने उन्हें समर्थन देने के लिए मुर्कोव्स्की को धन्यवाद दिया।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER