शशी कुमार केसवानी

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। ये इस साल 2024 की मच अवेडेट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के बॉक्स आॅफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ती जा रही है।

फिल्म पुष्पा-1 से एकदम आगे की कहानी शुरू होती है। अल्लू-अर्जुन की पहली एंट्री तो अच्छी है ही सही। पर उसकी दूसरी एंट्री और भी धमाकेदार है। फिल्म लंबी है तीन घंटे 21 मिनट की। पर कहानी आपको एक मिटन भी बाहर जाने की इजाजत नहीं देती। फिल्म के सीन्स को इस तरह से फिल्माया गया है कि आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। साड़ी वाले सीन में अल्लू-अर्जुन ने जिस तरह से डांस किया है, उसके बारे में शब्दों का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। मैं यहां आपको यह नहीं बता सकता कि फिल्म में किस स्थिति में डांस किया है। इससे आपका मजा खराब हो सकता है। पर फिल्म आपको इस तरह से बांध कर रखती है, जैसे आपके एक भी सीन्स छूटने से फिल्म की स्थिति बदल जाएगी। सिनेमा घरों में आपको तालियों की गूंज और सीटियों की आवाज जबरदस्त सुनाई देगी। वहीं फिल्म में भावुकता आपको नजर आएगी। हो सकता है कि आपके आंसू निकल आए। अगर नहीं भी निकले तो आपका दिल हिल कर रह जाएगा। अब सीन नहीं बताऊंगा इससे मजा खराब हो जाएगा।

फिल्म में रोमांस है, एक्शन है, कॉमेडी है और इमोशन भी है। कुल मिलाकर सभी चीजों से भरपूर है। फिल्म को इस बार सारे अवार्ड मिलने की संभावना है। अल्लू-अर्जुन से जिस तरह का अभिनय किया है, उससे हीरोपंती के सारे मापदंड बदलकर रख दिए हैं। अल्लू-अर्जुन ने यह साबित कर दिया है कि अभिनय को किस ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है। मेरी नजर में इससे ऊपर अभिनय हो नहीं सकता। अल्लू-अर्जुन की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। लेकिन लोगों को इस फिल्म से जबरदस्त मजा आने वाला है। वहीं हिन्दी फिल्म अभिनेताओं को अपने लिए चिंता होना भी स्वभाविक है। आने वाले दिनों में उनकी परेशानियां बढ़ती जाएगी। पुष्पा-2 के डायलाग जबरदस्त है। रश्मी कामंदाना का अभिनय भी जबरदस्त है। डॉयलाग हिंदी में जिस तरह से ट्रांसलेट किए गए हैं , वह भी अपने आप में लॉजवाब हैं। संगीत अपने आप में बेमिसाल है। कुल मिलाकर एक के दो ही वसूल होंगे फिल्म देखकर तबियत खुश हो जाएगी और यादगार रहेगी। इस फिल्म को एक बार से ज्यादा भी देखा जा सकता है। मेरी तरफ से फिल्म को 5* देता हूं। हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स काटे हैं पर आपको एहसास नहीं होगा।

बता दें सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। ये उनके करियर के बेहतरीन फिल्मों में से एक हो गई है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था, जिसमें कोविड महामारी के बीच बॉक्स आॅफिस के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। ऐसे में अब पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको हिलाकर रख दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदी में 55-60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इतना ही नहीं, कइयों का तो ये भी कहना है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म जवान के 66 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER