TIO PUNE

संरक्षण क्षेत्र, सरकारी क्षेत्रों मे कार्यरत संविदा कर्मियों की समस्याओं के बारे में आवांज उठायेंगे भारतीय मजदूर संघ आयुध निर्माण कंपनी देहुरोड (ORDINAANS FACTORY DAHUROAD PUNE)मे ठेका मजदूर ने किया भारतीय मजदूर की स्थापना  संरक्षण क्षेत्र कार्यरत देहुरोड पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत ठेका मजदूर कार्यरत हैं । कर्मचारियों न्याय दिलाने के हेतु को ठेकेदार मजदूर महासंघ (संलग्न भारतीय मजदूर संघ) की सदस्यता लिए है । संघटन का नाम फलक का अनावरण किया है ।

ईस समय अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के महामंत्री सचिन मेंगाळे, प्रभारी मा चंद्रकांत धुमाळ, भामसंघ पुणे ज़िला अध्यक्ष श्री अर्जुन चव्हाण, संरक्षण उद्योग के अशोक थोरात, श्री महाबलेश्वरकर, बिडी महासंघ के उमेश विश्वाद ,मिडिया प्रभारी निलेश खेडेकर , जिला उपाध्यक्ष बाळासाहेब पाटील और संविदा मजदूर उपस्थित थे । प्रभारी धुमाळ ने कहा असंगठित, संविदा कर्मियों को न्याय दिलाने के हेतु भारतीय मजदूर संघ का प्रयास, के बारे में जानकारी दी । संचालन करते समय महामंत्री सचिन मेंगाळे ने कहा संरक्षण, सरकारीक्षेत्रों मे ठेका मजदूर की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है संविदा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन बहुत ही कम वेतन मिलता है । service conditions अलग है , जाॅब की सुरक्षित नहीं हैं । इसके पाने के लिए सभी संविदा कर्मियों न्याय दिलाने के हेतु सभी मजदूरों ने भारतीय मजदूर संघ के साथ खड़े रहने का आवाहन किया है ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER