उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 11.30 बजे इंदौर आए। उन्होंने यह भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, संविधान खतरे में रहेगा। इससे पहले, देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समाजवादी नेता का स्वागत करने के लए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस दौरान धक्का मुक्की के हालात बन गए। एयरपोर्ट से यादव इंदौर के सपा नेता बंते यादव से मिलने उनके निवास के लिए रवाना हुए। बंते से मुलाकात के बाद अखिलेश पूर्व सांसद कल्याण जैन से मिलने उनके आवास पर भी जाएंगे। अखिलेश कल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू स्थित बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आए हैं। वे वहां कल जाएंगे।

एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में यादव ने कहा कि जब तक देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी, तब तक संविधान खतरे में रहेगा। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार खतरे में रहेंगे। यादव ने कहा के बात सिर्फ चुनावों में सीटें जीतने की नहीं है, जनता बदलाव चाहती है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के सवाल पर यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की। वे बस इतना बोले कि संविधान खतरे में है, कल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है, मैं उनकी जन्मस्थली महू जाऊंगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER