TIO, भोपाल।

राजा भोज विमानतल पर विमानपत्तन निदेशक रामजी अवस्थी का प्रमोशन हो गया है। इस खास मौके उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। पीआरओ अनिल कुमार मालवीय और पीआरओ सिद्धार्थ यादव ने भी रामजी अवस्थी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की। रामजी अवस्थी जी पहले सयुक्त महाप्रबंधक थे और भोपाल हवाई पहले ग्रेड 3 में था,अब ग्रेड 2 में हो गया है। साथ ही रामजी अवस्थी महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति के साथ राजा भोज विमानतल पर विमानपत्तन निदेशक बनाये गए है। इस बाबत हवाई अड्डा पर सभी एजेंसीयो ने भी बधाई दी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER