TIO, नई दिल्ली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और अब बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है। इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा  पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था। मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तानी चौकियों से गोलियों की गूंज सुनाई दी। हालांकि, भारत ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद एलओसी के कई सेक्टरों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में आॅपरेशनल अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है और पाकिस्तान पर सख्त फैसले ले रही है। इस बीच, नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ता जा रहा है।

अब परागवल सेक्टर में फायरिंग
पाकिस्तान पिछले छह दिन से लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और हल्के हथियारों से रातभर फायरिंग कर रहा है। लेकिन बुधवार को पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। उसने अब जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह तक पाकिस्तानी सेना सिर्फ नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उसने बुधवार रात जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की है, जिसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
29-30 अप्रैल की रात में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से यह गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने अब तक आर्टिलरी गन और एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल नहीं किया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से सिर्फ छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही है।

इसके अलावा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार और परगवाल सेक्टर में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान सेना की चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की सूचना मिली है। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। पूरे कश्मीर में एलओसी की लंबाई 343।9 किलोमीटर है, जबकि जम्मू क्षेत्र में 224।5 किलोमीटर की सीमा एलओसी के अंतर्गत आती है।

परागवल सेक्टर में बीएसएफ की तैनाती बढ़ी
पाकिस्तान को अब परागवाल सेक्टर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) में सक्रिय देखा जा रहा है। यहां बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है और चौकसी कड़ी कर दी गई है। आईबी का कुल 209।8 किलोमीटर हिस्सा अखनूर से लेकर लखनपुर तक फैला हुआ है।

भारत के पास सीजफायर के सबूत
भारतीय सेना के पास उन करीब 20 पाकिस्तानी पोस्टों के वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं, जहां से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सेना ने इन इनपुट्स को डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशन्स के साथ साझा किया है। 15 कॉर्प्स और 16 कॉर्प्स के शीर्ष अधिकारियों ने मौजूदा हालात को लेकर डीजीएमओ को पूरी जानकारी दी है। सीमा के पार तनाव के साथ-साथ कश्मीर घाटी के आंतरिक इलाकों में भी आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन जारी है। अनंतनाग में सेना, पैरा यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल आॅपरेशन्स ग्रुप की टीम पहाड़ियों पर डटी हुई है और इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।

पुलवामा, शोपियां, त्राल और अनंतनाग के ऊपरी इलाकों में फफ (राष्ट्रीय राइफल्स) की टीमें छोटे ग्रुपों में बंटकर आतंकियों का पीछा कर रही हैं। इन इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा और फिदायीन टुकड़ियों की मौजूदगी की आशंका है। जेकेपी और सीआरपीएफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी घरों की सघन जांच करें। खासतौर पर उन लोगों के घरों की जो ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर आतंकी नेटवर्क से जुड़े हैं। साथ ही उनके कनेक्शन और मददगारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER