TIO, भोपाल।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आॅर्गनाइजेशन जोकि एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है इसकी भोपाल ब्रांच जैनो के निरंतर शैक्षणिक , आर्थिक ,बौद्धिक व शारीरिक विकास व उथान के कार्य करने के लिए प्रचलित है ’ इस ही श्रृंखला में आज जीतो भोपाल ने स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन किया जिसमें समाज के 320 खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस, बैडमिंटन , एथलेटिक्स , चेस व पिकल बॉल में भाग लिया ’ सबसे छोटे खिलाड़ी 5 साल के कुशाग्र जिन्होंने बैडमिंटन का सिंगल्स का खिताब जीता व सबसे वरिष्ठ सशेंद्र लहरी जी ने टेबल टेनिस का खिताब जीता।
जीतो अध्यक्ष डा शैलेश लुणावत् सचिव मनोज परख , खेल आयोजन सचीव आशीष मट्टा ने बताया कि समाज के लिए ऐसे अनेक आयोजन जीतो करता रहता है ’ जीतो 31 मार्च को अहिंसा रन का भी आयोजन कर रहा है ’ आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी व विशिष्ट अतिथि एमआईस सदस्य मनोज राठौर , अध्यक्ष डा शैलेश लुणावत सचिव मनोज पारख, उपाध्यक्ष डा अखिलेश जैन ूअ वैभव जैन ,आशीष, प्रेरणा , प्रतिभा , प्रिया, मुस्कान , रचना आदि उपस्थित थे ।’