TIO, भोपाल।

एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्पलाइज यूनियन के चुनाव में सिद्धार्थ यादव एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेंद्र वर्मा को 6 वोटों से हराया। एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्पलाइज यूनियन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताई। सिद्धार्थ यादव ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यह रहेगी की जिन्होंने मुझे वोट नही करा वह कर्मचारी भी मेरे हैं। उनके हितो’ का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है ।

उन्होंने कहा कि शेख मकबूल सचिव पद पर हैं। उनका और सभी निर्वाचित सगठन कार्यकारिणी सदस्यों का प्रत्येक कार्य में’ यथासंभव सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। प्रत्येक यूनिट के करमचारियों के हितो को पूरा किया जायेगा । साथ ही विमानापातन निदेशक महोदय का हवाई अड्डा को उचाई प्रदान की जा रही है, यूनियन का पूरा सहयोग रहेगा। सिद्धार्थ ने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न इकाई जेसे फायर, एच आर फायनेस, एम टी / एम टी डी/ संचार राजभाषा, इलेक्ट्रिकल / सिविल / टर्मिनल सभी कराम्चारियो में बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा व उनके सभी कार्य किये जायेंगे।

प्रत्येक इकाई के सदस्यों’ के भोपाल से बंबई औए मुख्यालय नई दिल्ली तक प्रत्येक कार्य को ध्यान रखा जाएगा । प्रत्येक कर्मचारी के उन अधिकारों के लिए जो उचित और कानूनन सही है उनके हित को सुरक्षित रखा जाएगा । हवाई अडडा पर कर्मचारियो के उचित वेतन संबंधी, समस्त लोन ओवर टाइम, उचित आपरेशन सुविधा, अलाउन्स, यात्रा सुविधा, प्रमोशन संबंधी और जो भी समस्त हित है उनकी उचित देखके जायेगी । साथ ही मेरी प्राथमिकता में समस्त यूनियन कार्यकारिणी को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना ।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER