TIO, भोपाल।
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गांव तूमडा में उमिया माताजी के प्रति अनोखा श्रद्धा भाव देखने को मिला। कोरोना काल के समय में उमिया माताजी की मूर्ति को आन लाइन जयपुर से मंगाकर कोरोना काल में उमिया माताजी मंदिर में उमिया माताजी की प्राण-प्रतिष्ठा की । उमिया माताजी के प्रति इस श्रद्धा भाव का पता जब श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा को चला तो श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात से अतिथि माताजी की ध्वजा लेकर भोपाल जिले के गांव तूमडा में पहुंचे। जहां ग्राम वासियों ने ध्वजा का पूजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली । माताजी के जयकारों के साथ ध्वजा शिखर पर चढ़ाई ।
श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात के प्रचार प्रसार चैयरमेन प्रवीण भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया मध्य प्रदेश में जहां जहां उमिया माताजी के मंदिर है वहां शेक्षणीक संस्थान माताजी के आशिर्वाद से बन जाती है। शिक्षा से हि समाज का विकास होगा। संस्थान के सह मंत्री वसंत भाई चौकसे ने बताया उमिया माताजी उमा पार्वती का रुप है जिसका उल्लेख शिव पुराण में बताया गया है। संस्थान ने जो लक्ष्य लिया है जिसमें 2030 तक उमिया माताजी के 1001मन्दिर बनाना है उसे हम सभी को मिलकर पुरा करना है।
भोपाल के डॉ रमेश माधव ने भोपाल जिले में होने वाली सामुहिक विवाह की जानकारी दी । एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जो भवन भोपाल में बनाया उसकी जानकारी दी। मंचासिन अतिथि में उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात के प्रचार प्रसार चैयरमेन प्रवीण भाई पटेल, उमिया माताजी संस्थान के सह सचिव बसंत भाई चौकसे, उमिया परिवार संगठन के संयोजक हितेश भाई पटेल, धार जिला प्रभारी मनोहर कामदार ,डॉ रमेश जी माधव भोपाल, पुरुषोत्तम जी रापड़िया भोपाल, तूमडा मन्दिर अध्यक्ष बद्री प्रसाद जी मंचासिन रहे। साथ ही कोषाध्यक्ष कैलाश जी पाटीदार सचिव राजेश जी पाटीदार, सहसचिव राजेंद्र जी पाटीदार, सरपंच, गौरव पाटीदार आदि समाज जन एवं माता बहनें कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।