TIO, दौसा।

बांदीकुई के जोधपुरिया गांव में कल शाम 4 बजे से बोरवेल में गिरी मासूम को निकालने के प्रयास जारी हैं। बीते 15 घंटे से गड्ढे में फंसी मासूम को बाहर निकालने के लिए रात भर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू आॅपरेशन लगातार चल रहा है। इस बीच बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी मौके पर पहुंचे और तमाम हालातों का जायजा लेकर जल्द से जल्द रेस्क्यू करके नीरू को बाहर निकालने के लिए भी निर्देश दिए। इधर लालसोट से आई एक निजी टीम भी लगातार प्रयास कर रही है कि ढाई साल की नीरू को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए, इसके लिए टीम ने बोरवेल के पैरेलल 35 फीट का गहरा गड्ढा भी बनाया है। मासूम के मूवमेंट पर कैमरे से नजर रखी जा रही है।

12 बार कोशिश, लेकिन हर बार फेल
रात 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गड्ढे से बच्ची को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का उपयोग किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लालसोट से आई टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग 10 बार एंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके बच्ची को गड्ढे से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे भी सफल नहीं हो पाए। एक बार तो रात 3 बजे रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढे में डाले गए एंगल में बच्ची ने एक बार हाथ फंसाया भी लेकिन जब टीम ने उसे निकालने का प्रयास किया, तो उसने तुरंत अपना हाथ बाहर निकाल लिया। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 12 बार प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।

आज सुबह मां ने की बात
आज सुबह बच्ची नीरू की मां कविता ने उसे बाहर निकालने के लिए कई बार आवाज लगाई और उसे एंगल में हाथ फंसाने के लिए कहती रहीं, लेकिन हाथ नहीं फंसा सका। एनडीआरएफ ने गुरुवार सुबह बच्ची को बाहर निकालने के लिए फिर से बोरवेल में एंगल डाला। इस एंगल के माध्यम से बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास में मां को बुलाया गया लेकिन बच्ची ने हाथ एंगल में नहीं फंसाया। बहरहाल रेस्क्यू टीमें लगातार बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश में हैं और आॅपरेशन को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER