TIO, तालचेर, ओडिशा

अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ का 8वां अधिवेशन 22-23 मार्च 2025 को तालचेर, ओडिशा में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर के ठेका मजदूर अपनी समस्याओं और मांगों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे।

इस अधिवेशन को कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व संबोधित करेंगे, जिनमें श्री रामनाथ गणेशे सेक्रेटरी (बीएमएस), श्री वेलू राधा कृष्ण, श्री के. वी. राधाकृष्णन (अध्यक्ष), श्री सचिन मेंगाळे (महामंत्री अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ), श्री पृथ्वीराज पांडा (महामंत्री, बीएमएस, ओडिशा), श्री श्रीनिवास राव (ठेका मजदूर प्रभारी, ओडिशा), मलय परिडा (अध्यक्ष) और श्री कपिलेश्वर महापात्र (महासचिव, ओडिशा ठेका मजदूर महासंघ) शामिल हैं।

महासंघ ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं:

रोजगार सुरक्षा: सरकार को कानून के माध्यम से रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इसकी सही तरीके से लागू करने की व्यवस्था करनी चाहिए।

वेतन सुरक्षा: सभी ठेका मजदूरों को वेतन सुरक्षा दी जाए और यदि ठेकेदार वेतन देने में विफल रहता है, तो मुख्य नियोक्ता को वेतन भुगतान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

सामाजिक सुरक्षा: कानून द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए, जिसमें ईएसआई, पीएफ, चिकित्सा सुविधाएं, अवकाश और साप्ताहिक छुट्टी शामिल हों।

राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन नीति: पूरे देश में एक समान न्यूनतम वेतन नीति लागू की जाए।

ईएसआई और बोनस लाभ: ₹42,000 तक वेतन पाने वाले मजदूरों को ईएसआई और बोनस का लाभ दिया जाए।

हरियाणा आउटसोर्सिंग मॉडल की लागू: हरियाणा आउटसोर्सिंग मॉडल को सभी राज्यों में लागू किया जाए, जिससे ठेका मजदूरों को बेहतर कामकाज की स्थिति, उचित वेतन और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।

यह अधिवेशन ठेका मजदूरों की समस्याओं को उजागर करने और उनके कामकाज व कल्याण को सुधारने के लिए नीतिगत बदलाव लाने की दिशा में कार्य करेगा।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER