TIO, मुंबई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने डिप्टी एकनाथ शिंदे के साथ ‘शीत युद्ध’ की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि वह दिग्गज पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। दरअसल, फडणवीस सोमवार से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के चार सप्ताह के बजट सत्र से पहले कैबिनेट मीटिंग और पारंपरिक चाय पार्टी के बाद डिप्टी सीएम शिंदे और अजित पवार के साथ रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

फडणवीस ने कहा, ‘कोई युद्ध नहीं है। जो लोग हम दोनों को जानते हैं, वे याद रखेंगे कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं।’ उन्होंने शिंदे के विद्रोह से पहले उनकी बैठकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसने अविभाजित शिवसेना को विभाजित कर दिया और 2022 में एमवीए सरकार को बाहर कर दिया। फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

इस पर शिंदे ने कहा, ‘सब कुछ ठंडा ठंडा है, कूल कूल है। शिवसेना के प्रमुख ने कहा कि बजट सत्र पिछले साल राज्य चुनावों में महायुति की जीत के बाद नई सरकार की पहली सदन की कार्यवाही होगी। शिंदे विधानसभा चुनावों से पहले सीएम थे। तब फडणवीस और पवार उनके डिप्टी थे। उन्होंने कहा, ‘बस इतना है कि फडणवीस और मैंने अपनी कुर्सियां बदल ली हैं। केवल अजित पवार की कुर्सी तय है।’

इस पर अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अगर आप अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या कर सकता हूं।’ इसके बाद तीनों जोर से हंसने लगे। इससे पहले फडणवीस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती द्वारा लिए गए फैसलों पर रोक लगाई थी। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘मैंने शिंदे द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को रोका नहीं है।’

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER