TIO, जालंधर
मुंबई में एनसीपी (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल विदेश भाग गया है। सूत्रों के मुताबिक, विदेश भागने में जीशान की मदद किसी और ने नहीं बल्कि, पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्टी ने की है। जीशान अख्तर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि वह एशिया छोड़ चुका है। साथ ही उसने विरोधियों को चेतावनी दी है कि सिक्योरिटी काम नहीं आएगी। निकल जाओ, जहां निकलना है। हालांकि, अभी तक यह क्लियर नहीं है कि अख्तर इस वक्त किस देश में है और किसके साथ है?
पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जीशान अख्तर को पंजाब पुलिस ने एक माह पहले तक ट्रैक किया था। इस दौरान उसकी आखिरी लोकेशन नेपाल के पास मिली थी। नेपाल के बाद वह आगे कहां गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बता दें कि मुंबई में एनसीपी(अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग पर लगा था।
लॉरेंस गैंग के गुर्गे जीशान अख्तर के वीडियो में क्या है…
मुझे शहजाद भट्टी ने भारत से निकाला
वीडियो में मोहम्मद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल का पूरा फेस नजर आ रहा है। इसमें जैसी पूरेवाल कह रहा है- मैं जीशान बोल रहा हूं। भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने के आरोप और अन्य कई केस चल रहे हैं। इस सारे केस में मेरा साथ दिया है, शहजाद भट्टी भाई ने।
शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से निकाला और मुझे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इस वक्त मैं एशिया से बहुत दूर हूं और पाकिस्तान का डॉन शहजाद भट्टी हमारा बड़ा भाई है। कोई भी व्यक्ति अगर हमारे भाइयों को कुछ कहेगा या फिर उन्हें तंग परेशान करेगा तो वह व्यक्ति अपना विचार कर ले।
दुश्मनों को चेतावनी- सिक्योरिटी काम नहीं आएगी
आगे जैसी पूरेवाल ने कहा- शहजाद भट्टी ने मुझे एशिया से निकाला और मुझे असाइलम (पनाह) दिलवाई है। चलो वह तो भारत को पता चल ही जाएगा कि मुझे किस देश में असाइलम मिला है। बाकी शहजाद भट्टी हमारा बड़ा भाई है। साथ ही मेरी दुश्मनों को चेतावनी है कि निकल जाओ जहां निकलना है। सिक्योरिटी काम नहीं आएगी। ठोकेंगे अकेले अकले को। आखिर में जीशान अख्तर ने कहा- राम राम, जय भद्र काली और शहजाद भट्टी भाई तुम्हें लव यू।