TIO, भोपाल
राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होगा। यहां पर प्रवेश के लिए 15 कलर के कार्ड से एंट्री मिलेगी।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का मुख्य आयोजन राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने जा रहा है। यहां पर 15 कलर के प्रवेश कार्ड से अतिथियों, आयोजकों, मीडिया और विशिष्ट अतिथियों को प्रवेश मिलेगा। 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को सुनहरे रंग के प्रवेश कार्ड से प्रवेश मिलेगा। साथ ही निवेशकों और वीवीआईपी के लिए विभिन्न प्रकार के वाहन पास जारी किए जाएंगे। इन पासों में क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन करने पर वाहन पार्किंग की लोकेशन मोबाइल पर दिखाई देगी। पार्किंग के लिए करीब 11 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां निवेशक और अन्य आमंत्रित सदस्य अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रमुख निवेशकों के लिए प्रवेश के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, उनके लिए वोटक्लब की तरफ से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
समिट में विशिष्ट गवर्नमेंट आॅफिशियल और गवर्नमेंट आॅफिशियल ट्रिपल ए श्रेणी को रेड, गेस्ट आॅफ आॅनर (हाई कमीशन) को आॅरेंज, स्पेशल इनवाइटी को गोल्ड, डेलिगेट को पर्पल, फॉरेन डेलिगेट को टील, मीडिया को ब्राउन, आॅर्गनाइजर, आॅर्गनाइजर ट्रिपल ए श्रेणी, लाइजनिंग आॅफिसर को ब्लू, इवेंट टीम को रॉयल ब्लू, एक्सीबिटर को ग्रीन, सर्विस प्रोवाइडर और वालेंटियर को व्हाइट, एनआरआई को पिंक पास दिए जाएंगे।
मंत्री, प्रमुख सचिव, अन्य वीवीआईपी और कुछ निवेशकों के लिए मानव संग्रहालय के गेट से प्रवेश होगा, जहां ड्रॉप एंड गो सुविधा होगी। इन व्यक्तियों के लिए ट्रिपल श्रेणी के वाहन पास जारी किए जाएंगे। निवेशकों, उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए पार्किंग के अनुसार वाहन पास बनवाए गए हैं। जिसके अनुसार स्मार्ट सिटी, रीजनल कॉलेज, दशहरा मैदान, एक्सीलेंसी कॉलेज और पुलिस ग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग जैसी जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।