TIO, नई दिल्ली

बजट सेशन के तीसरे दिन सोमवार को विपक्ष ने लोकसभा में महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से कहा कि सरकार भगदड़ से हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी करे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- राष्ट्रपति जी ने अपनी स्पीच में महाकुंभ का भी जिक्र किया है। अभी प्रश्नकाल है, इसलिए इस समय दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती। अपने सवाल रखें। इसके बाद भी विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं। वे लगातार नारा लगा रहे हैं- सरकार कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करे। केंद्र सरकार होश में आओ, होश में आओ।

निशिकांत ने कहा- कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के रिश्ते का पदार्फाश करूंगा
सदन में जाने से पहले लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा। जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। उन्होंने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया है, मैं इसका पदार्फाश करने जा रहा हूं।”

रणदीप सुरजेवाला ने संविधान और डॉ. अंबेडकर के अनादर पर चर्चा की मांग की
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को देश भर में संविधान और डॉ. बीआर अंबेडकर के अनादर के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया। राज्यसभा के महासचिव को भेजे गए नोटिस में सुरजेवाला ने आज के लिए सूचीबद्ध अन्य निर्धारित कार्यों को स्थगित करने की अपील की, ताकि उनकी तरफ से उठाए मुद्दे पर चर्चा की जा सके।

बिजनेस लिस्ट में आज पेश होने वाले विधेयक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय बनाने और सहकारी क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे। लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद 2024-25 के लिए विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों पर विदेश मामलों की समिति की चौथी रिपोर्ट भी पेश करेंगे। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी भी परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति की 351वीं रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखेंगे।

आज पेश नहीं होगी वक्फ बिल पर जेपीसीकी रिपोर्ट
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट, जिसे आज लोकसभा में पेश किया जाना था, को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विपक्ष ने 428 पन्नों की रिपोर्ट में से 281 पन्नों पर असहमति नोट दिया
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सदन की कार्रवाई के पहले कहा कि विपक्ष एक निश्चित एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने 428 पेज की रिपोर्ट में से 281 पेज पर असहमति नोट प्रस्तुत किया है। मीडिया से बात करते हुए, पाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने सभी गवाहों पर विचार करने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER