TIO, नई दिल्ली

आयकर अधिकारियों ने मंगलवार (21 जनवरी) को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख निर्माताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की। इस सूची में प्रमुख फिल्म निमार्ता दिल राजू और पुष्पा 2 के निमार्ताओं के नाम भी शामिल है। हाल ही संक्रांति पर दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी दो बड़ी फिल्मों गेम चेंजर और संक्रांतिकि वस्थुन्नम नाम की फिल्म का निर्माण किया था। वह फिलहाल तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं।

पुष्पा 2 के निमार्ताओं के यहां भी छापेमारी
आयकर विभाग की छापेमारी दिल राजू के साथ-साथ उनके व्यवसायिक साझीदार और निमार्ता सिरिश के घर और उनकी बेटी हंसिता रेड्डी के घर तक पहुंची। इसके अलावा पुष्पा 2 द रूल बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस के निमार्ता नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर और उनके सीईओ चेरी के घरों पर भी छापे मारे गए हैं।

आठ ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक इस आॅपरेशन में 55 टीमों के सदस्य आठ स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। दिल राजू, जो हाल ही में बड़ी बजट वाली फिल्मों गेम चेंजर और संक्रांति की वास्तुन्नम के निमार्ता रहे हैं, इन छापों के केंद्र में हैं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म वेंकटेश स्टारर ने फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी एक व्यापक जांच का हिस्सा हैं।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER