TIO, पटियाला

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान कल दिल्ली मार्च करेंगे। हालांकि केंद्र किसानों को अगले महीने बातचीत का न्योता दे चुका है, लेकिन आज किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया है कि दिल्ली कूच होगा। वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र फूट डालने की कोशिश में है। फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज (20 जनवरी) पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।

हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद एसकेएमने कहा कि सभी किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। एसकेएम नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके।

डल्लेवाल बोले- अनशन जारी रहेगा
केंद्र सरकार की और से 14 फरवरी को बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद भी डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह टरढ पर गारंटी कानून लागू न होने तक कुछ नहीं खाएंगे। उनका अनशन जारी रहेगा। हालांकि, किसानों के कहने पर शनिवार देर रात से मेडिकल सुविधा ले रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया हुआ है।

इधर, डल्लेवाल की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वयमान सिंह कहना है कि उनका (डल्लेवाल) 14 फरवरी तक केवल मेडिकल एड पर जिंदा रह पाना मुश्किल है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 56वां दिन है।

हरियाणा पुलिस ने किसानों को नोटिस भेजने शुरू किए
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन-2 के समर्थन में 23 फरवरी 2024 को हिसार के खेड़ी चौपटा में इकट्ठे हुए किसानों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए थे और कई झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे। उस समय प्रशासन ने किसानों से समझौता कर मुकदमे रद्द करने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में किसानों को फिर से नोटिस भेजे जा रहे हैं। आंदोलन से जुड़े मुकदमों को रद्द करवाना दोनों मोर्चों की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER