TIO, मुंबई
सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी की बांद्रा की अदालत में पेशी के दौरान कुछ अजीब ही दृश्य कोर्ट रूम में देखने को मिला। यहां आरोपी की पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। हाईप्रोफाइल मामले में हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी। उनके बीचबचाव के बाद ही मामला शांत हो पाया। उन्होंने वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया
इससे पहले पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे ठाणे शहर से पकड़ा गया था। उस पर चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सैफ के घर में अवैध रूप से घुसने का आरोप है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शहजाद को दोपहर में बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।
कुछ ऐसे चला घटनाक्रम
अदालत ने आरोपी से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है? जिसका जवाब शहजाद ने ‘नहीं’ में दिया। फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपियों के लिए बने कठघरे में ले जाया गया। एक वकील आरोपी की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया। हालांकि, वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले तब नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब एक अन्य वकील आरोपी के कठघरे में घुस गया और वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, जिससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि कथित हमलावर की ओर से कौन पेश होगा?
मजिस्ट्रेट ने बीचबचाव किया
स्थिति को काबू करने और माहौल को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘आप दोनों पेश हो सकते हैं।’ इसके बाद सभी का फोकस एक बार फिर सुनवाई पर वापस आ गया। दोनों वकील इससे सहमत हो गए। इसके बाद अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
कई लोगों को हिरासत में लिया था
आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान की इमारत के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उससे मिलते-जुलते कई लोगों को हिरासत में लिया था।
क्या है मामला?
दरअसल, अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की दरम्यानी रात हम हुआ था। सैफ पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद वारदात को अंजाम देने के बाद 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा। जांच में पता चला कि आरोपी सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया। फिर डक्ट क्षेत्र में घुसा और एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। यहां बाथरूम की खिड़की के जरिये सैफ के फ्लैट में प्रवेश किया। बाथरूम से बाहर आने पर उसे अभिनेता के घर पर रह रही नर्स ने देखा।