TIO, नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी चरण में पहुंचने के साथ ही बुधवार को अलग-अलग इलाकों में रैलियों का रेला दिखा। पदयात्रा और रोड शो निकालकर प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
आप से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन, भाजपा से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, राजकुमार भाटिया, विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार आनंद व कैलाश गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत अन्य नेता भी नामांकन करने पहुंचे। नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो जाएगी। अब तक कुल 235 उम्मीदवारों ने 341 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
केजरीवाल के पास नहीं है कार, पांच गुना बढ़ी आय
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पास कार नहीं है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास एक घर है। वहीं, आय में करीब पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022-23 में उनकी आय 1.67 लाख रुपये थी जो 2023-24 में 7.21 लाख हो गई। उनके पास 50000 नकद हैं। साथ ही, 1.73 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ पांच मामले भी दर्ज हैं।
सत्येंद्र के पास नहीं है कार
पूर्व मंत्री और शकूर बस्ती विधानसभा से उम्मीदवार सत्येंद्र जैन के पास कार नहीं है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में सत्येंद्र की आय 1,73,450 थी जो 2023-24 में बढ़कर 3,11,410 रुपये हो गई। इसके अलावा शपथपत्र में 30,67,195 रुपये की चल संपत्ति दिखाई गई है। इसमें 100 ग्राम सोना शामिल है। अचल संपत्तियां 4,12,00000 रुपये की हैं। इसमें पल्ला गांव में कृषि योग्य जमीन, पीतमपुरा में मकान और मेरठ का प्लॉट शामिल है।
इमरान हुसैन के पास तीन कारें
दिल्ली सरकार में मंत्री और बल्लीमारान से आप के उम्मीदवार इमरान हुसैन के पास 1,2425554 की चल संपत्तियां हैं। इनमें 3 एसयूवी और 110 ग्राम सोना शामिल है। इसी तरह अचल संपत्तियां 1,80,00,000 रुपये की हैं। इनमें जाफराबाद में मकान शामिल है। इमरान पर 41,96,768 रुपये का कर्ज भी है।
प्रवेश वर्मा के पास 91.62 करोड़ की संपत्ति
नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पास कुल 91.62 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास नकद 2.20 लाख रुपये, 8.25 लाख रुपये के आभूषण, पत्नी के नाम 45.75 लाख रुपये के आभूषण और 77.89 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास तीन घर और तीन कारें भी हैं।
देवेंद्र यादव के पास 46.85 करोड़ की संपत्ति
बादली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र यादव के पास 46.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 3.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें चार कारें, 15.36 लाख रुपये से अधिक नकदी है। पत्नी के पास 2.05 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 1,250 ग्राम सोना शामिल है। उन पर 1.81 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय 70.47 लाख रुपये थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की आय 25.24 लाख रुपये थी। यादव पर एक आपराधिक मामला लंबित है। 2020 में उनके पास 34.71 करोड़ व पत्नी के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी।