TIO, पिपरिया
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्राम मेंहदी खेड़ा, तह. पिपरिया, जिला नर्मदापुरम में 10.793 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री के समय आरोपी उदय प्रकाश मिन्हास एवं मनमीत कौर निवासी 10 नंबर स्टॉप, अरेरा कालोनी भोपाल द्वारा तथ्य छिपाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर स्टॉम्प शुल्क की चोरी करने की नियत से रिक्त भूमि दर्शित कर शासन को लाखों रूपयों की राजस्व हानि कारित की गई है। उक्त शिकायत की जांच पर पाया गया कि कय की गई भूमि पर 1600 से अधिक पेड़ लगे हैं। इस प्रकार उदय प्रकाश मिन्हास व मनमीत कौर द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से शासन को 18 लाख रूपये से अधिक की राजस्व हानि पहुंचाई गयी। जांच के आधार पर उदय प्रकाश व मनमीत कौर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।