TIO, अयोध्या
रामलला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर होने पर वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा। 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से रामलला के प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। इस दिन वे सात घंटे अयोध्या में रहेंगे। समारोह में देशभर के 170 संत-धमार्चार्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। अयोध्या के 37 जातीय मंदिरों के संत-महंत भी आमंत्रित किए गए हैं।
अंगद टीला परिसर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने प्रतिष्ठा द्वादशी के त्रिदिवसीय आयोजन की जानकारी दी। चंपत राय ने बताया कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से संत-धमार्चार्यों को आमंत्रित किया गया है। तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों में उषा मंगेशकर, कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी अनुराधा पौड़वाल, कविता पौड़वाल, स्वाति मिश्रा, कथक नृत्यांगना शोभना नारायण प्रस्तुति देंगे। कथा व्यास रमेश भाई ओझा भी मौजूद रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शुरू हुई रामकथा
क्षेत्र के घटौली गांव स्थित कोटहिन भवानी के स्थान पर आयोजित श्रीरामकथा के जनजागरण के लिए रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव के संयोजन में यह यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की अगुवाई कथा प्रवाचक कमलेश मिश्र ने की। कथा पंडाल से निकली कलश यात्रा तीन किलोमीटर की यात्रा तय कर आस्तीक आश्रम जन्मेजय कुंड सिड़सिड़ पहुंची। जहां पर कलश में जल भर गया। इसके बाद कलश यात्रा वापस कथा पंडाल पहुंची। कथा का आयोजन पांच जनवरी से 11 जनवरी तक हो रहा है। इस अवसर पर आदर्श चंद्र यादव, रामशरण वर्मा, परमानंद यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, भवानी फेर मिश्र, वंशीधर द्विवेदी, काशी नाथ मिश्रा, बृजेश पाठक, बरसाती राही, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।