शशी कुमार केसवानी

आज 31 दिसंबर को पुराने साल की विदाई और रात 12 बजे के बाद नए साल का आगमन हो जाएगा। नए साल का जश्न मनाने के दौरान अक्सर देखने में यह आया है कि रात को या तो बहुत ज्यादा डांस कर लिया जाता है जिसकी वजह से थकान हो जाती है जिससे नए साल के पहले ही दिन आदमी या तो देर से उठता है या थकान भरा रहता है। जो लोग शराब का सेवन करते हैं 31 की रात को मजे-मजे में कुछ ज्यादा ही पी जाते हैं। जिससे कई बार होटलों से घर जाते समय एक्सीडेंट हो जाता है या तबियत बिगड़ जाती है ऐसे हादसे बहुत ही आमतौर पर देखे गए हैं। 31 दिसंबर की रात के लिए मसहूर गजल गायक स्व. जगजीत सिंह कहते थे मैं अक्सर 31 दिसंबर की रात को घर में रहता हूं और अगले दिन सुबह जल्दी उठता हूं पर जब अखबार उठाता हूं तो देखकर बहुत दुख होता है कि रात को कितने एक्सीडेंट हुए या कितनी दुर्घटनाएं हुर्इं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार खुशवंत सिंह कहते थे कि एक जमाने में मैं 31 के जश्न में जरूर जाया करता था पर अब वहां की बदसलूकियां व फूहड़पन देखने के बाद अब मैं घर पर ही अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाया करते थे। तो आप भी सावधान हो जाएं इस तरीके की कोई चीज न करें जो आने वाले नए साल में आपको परेशानी हो। जश्न तो हमेशा मनाए जाते रहेंगे पर ये वक्त संभलकर चलने का है तो अपना और अपने मित्रों, परिवार का इस तरह से ख्याल रखे कि किसी नई परेशानी में न फंसे। कोशिश करके अपने घर में ही अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करें। आप सभी के लिए नया साल नई सौगातें और नई खुशियां लेकर आए। आज की सावधानी कल की खुशियां अब आपके हाथ में है।
नए साल की शुभकामनाएं

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER