TIO, नई दिल्ली

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी हाड़ कंपा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैंदानों तक प्रचंड शीतलहर चल रही है। न्यूनतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। देर रात और सुबह के समय कोहरा भी कहर बरपा रहा है। नए साल का स्वागत भी इस कंपाकंपा देने वाली सर्दी से ही होने के आसार हैं। 4 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और इसके असर से पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही, पारा 3-5 डिग्री तक और लुढ़क सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में यह 8.6 डिग्री रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत में सुबह घना कोहरा छाया रहा है। पंजाब और हरियाणा में भी कई स्थानों पर कोहरे की मोटी परत देखी गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू, बाड़मेर कोटा, भरतपुर और सीकर समेत कई जगह सुबह घना कोहरा छाया रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम है।

प्रदूषण में गिरावट
बढ़ती सर्दी के साथ राजधानी में प्रदूषण में गिरावट आई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार को औसत एक्यूआई 173 दर्ज किया गया जो रविवार के 225 था।

गुलमर्ग में पारा माइनस 10 डिग्री
जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों के चिल्ले कलां में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत सोनमर्ग, पहलगाम व गुरेज जैसे स्थान बर्फ से लकदक हैं। गुलमार्ग में रविवार रात पारा माइनस 10 डिग्री तक गिर गया। पहलगाम में भी शून्य से 9.2 डिग्री नीचे तापमान रहा।

कोहरे से दृश्यता भी घटी
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। हिमाचल, हरियाणा-चंडीगढ़ और मेघालय में दृश्यता 50-200 मीटर के बीच दर्ज की गई। जम्मू हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य रही। अमृतसर, पठानकोट, अंबाला, अजमेर, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में भी दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। चंडीगढ़ में 40 मीटर, जैसलमेर में 50 मीटर और बिलासपुर में 100 मीटर दृश्यता रही।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER