TIO, काबुल

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी हवाई हमलों में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे औशर महिलाएं शामिल हैं। इस हमले को लेकर अफगान तालिबान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। अफगान तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा कि अफगानिस्तान में चार जगहों पर हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं। हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना की नाक में दम कर रखा है। यहां होने वाले अधिकांश हमलों के लिए यही आतंकी संगठन जिम्मेदार रहा है। टीटीपी पर अफगानिस्तान में तालिबान शासन द्वारा शरण मिलने और मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। अब पाकिस्तान ने टीटीपी के शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इसकी अफगान तालिबान शासन ने निंदा की है।

अफगानिस्तान के विदेश कार्यालय ने काबुल में तैनात पाकिस्तान के मिशन प्रमुख को तलब किया है। अफगानिस्तान उन्हें हवाई हमलों को लेकर औपचारिक विरोध पत्र सौंपेगा। साथ ही राजनयिक को ऐसी कार्रवाई को लेकर आगाह किया जाएगा। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और आक्रामक कृत्य मानता है। हम इसका जवाब देंगे।

16 सुरक्षाकर्मियों पर किया गया था हमला
पाकिस्तान में दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र में शनिवार तड़के इस्लामी आतंकवादियों के एक बड़े हमले में 16 सुरक्षाकर्मियों को मार दिया गया था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है, ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी यहां विभिन्न सुन्नी इस्लामी आतंकवादी समूहों का एक छत्र समूह है जो यह लंबे समय से सरकार को उखाड़ फेंकने और इसकी जगह एक सख्त इस्लामी नेतृत्व वाली शासन प्रणाली लाने के लिए लड़ रहा है। यह अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन इस्लामी समूह के प्रति वफादारी की प्रतिज्ञा करता है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER