TIO, भोपाल।
भोपाल में चल रही आईएएस सर्विस मीट में अफसर पत्नी और बच्चों के साथ खूब मस्ती की। शनिवार सुबह बोट क्लब पर हुई रेस में उन्होंने परिवार के साथ नाव चलाई। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुई। कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुई। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर अफसरों और उनके परिजनों में उत्साह रहा। रात में डीजे नाइट का प्रोग्राम में फैमिली के साथ डांस किया। बता दें कि शुक्रवार को तीन दिनी आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। रविवार को इसका समापन होगा।