TIO, जर्मनी ।
जर्मनी में एक बेकाबू कार की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 68 लोगों के घायल होने की भी खबर है। खबर के मुताबिक कार क्रिसमस से पहले सजे बाजार में भीड़ वाले इलाके में घुस गई। जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर आई खबरों के मुताबिक एमडीआर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को हमला मानने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है।
जानबूझकर टक्कर मारने का दावा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो संभावना ये है कि एक कार ने जानबूझकर बाजार में लोगों की भीड़ को टक्कर मार दी, जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 68 लोग घायल हुए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। 37 लोग हल्के घायल हुए और 16 को मामूली चोटें आईं। इस मामले में जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था।
स्थानीय अधिकारियों ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग 100 अग्निशामकों और 50 बचाव कर्मियों की टीम तैनात की गई थी, जिन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने का काम किया। इसके साथ ही जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद करने में पूरी कोशिश कर रही हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
कार चालक गिरफ्तार
इस हादसे से स्थानीय समुदाय शोक में डूबा हुआ है और क्रिसमस मार्केट के उत्सवी माहौल में हड़कंप मच गया है। मामला के प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर जर्मन अधिकारियों ने बताया कि यह एक व्यक्तिगत अपराध था और शहर में अब कोई खतरा नहीं है। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आगे के किसी खतरे का संकेत नहीं मिला है।