TIO, मॉस्को

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर समझौतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार हैं। इस दौरान वे ट्रंप से यूक्रेन को लेकर समझौतों पर बात भी करेंगे। हालांकि, पुतिन ने इस बात पर खेद जताया कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई पहले शुरू क्यों नहीं की। इससे पहले जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने वाले ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से जंग खत्म करने को लेकर बातचीत शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि ट्रंप शांति कायम करने के लिए यूक्रेन को रूस की शर्तें मानने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

कुर्स्क क्षेत्र पर यूक्रेन के कब्जे पर नहीं दे पाए जवाब
रूस के वार्षिक समाचार सम्मेलन में 72 साल के पुतिन ने कहा कि उनके सैनिकों ने युद्ध बहादुरी दिखाई है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में बढ़त बना रखी है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया, जब कीव ने दावा किया है कि उत्तर-पूर्वी यूक्रेन पर रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बातचीत की है। हालांकि, इस बातचीत के दौरान पुतिन यह नहीं बता पाए कि रूस अगस्त से कीव के कब्जे वाले रूस के कुर्स्क क्षेत्र के हिस्सों को कब वापस लेगा।

क्या है वार्षिक समाचार सम्मेलन?
पारंपरिक वार्षिक प्रश्नोत्तर सत्र काफी हद तक एक टेलीविजन शो है। यह कुछ इस तरह से आयोजित किया जाता है कि राष्ट्रपति को सबके सामने सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। इस दौरान उनसे लाइव शो में कोई भी आॅनलाइन या आॅफलाइन सवाल कर सकता है। इसकी खास बात यह भी है कि इसमें पुतिन को कुछ असहज सवालों के साथ मौके पर ही खड़ा होना पड़ता है और उनका जवाब देना पड़ता है। इसे दौरान किसी भी सवाल को टाल नहीं सकते। इस बार के सम्मेलन में पुतिन ने लगभग साढ़े चार घंटे तक बात की।

ट्रंप के प्रस्ताव पर क्या बोले पुतिन?
संभावित शांति समझौते के बारे में ट्रंप के प्रस्तावों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने कहा कि वह आने वाले रिपब्लिकन नेता के साथ बैठक का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं उनसे कब मिलूंगा। वह इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। मैंने उनसे चार साल से अधिक समय से बात नहीं की है। मैं इसके लिए तैयार हूं, बेशक। किसी भी समय।’ उन्होंने कहा कि अगर हम कभी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलते हैं, तो मुझे यकीन है कि हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ होगा। रूस बातचीत और समझौते के लिए तैयार है।

हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल पर कही यह बात
पुतिन ने रूस की नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल पर भी बात की। इस हथियार को ‘ओरेशनिक’ कहा जा रहा है। उन्होंने इससे कीव पर हमला करने की अपनी धमकी को दोहराया। एक सैन्य पत्रकार के सवाल पर पूछे जाने पर कि क्या हथियार में कोई खामी है? पुतिन ने पश्चिम और रूस के बीच हाई-टेक जंग का सुझाव दिया, ताकि उनके दावों के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके। हालांकि, इस पर जेलेंस्की की भी प्रतिक्रिया आई। जेलेंस्की ने यह कहते हुए जवाब दिया कि लोग मर रहे हैं और उन्हें लगता है कि यह दिलचस्प है।

रूसी सेना जनरल की हत्या की निंदा की
पुतिन ने मॉस्को में एक वरिष्ठ रूसी सेना जनरल की हत्या की भी निंदा की। उन्होंने इसे आतंकवाद करार दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह फरवरी 2022 में वापस जा सकते हैं, जब उन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था तो क्या वह कुछ अलग करेंगे? पुतिन ने कहा कि उन्हें केवल इस बात का अफसोस है कि उन्होंने इसे पहले क्यों नहीं किया। अब जो हो रहा है, उसे जानते हुए मुझे लगता है कि ऐसा निर्णय पहले लिया जाना चाहिए था।

सीरिया के हालात पर पहली बोले
पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में पुतिन ने उन दावों को खारिज कर दिया कि उनका तख्तापलट रूस के लिए हार था। उन्होंने कहा कि आप सीरिया में जो हो रहा है उसे रूस की हार के रूप में दिखाना चाहते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसा नहीं है। हम 10 साल पहले सीरिया आए थे, ताकि वहां अफगानिस्तान की तरह आतंकवादियों का गढ़ न बनाया जा सके। कुल मिलाकर हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER