TIO, पटना
अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा – ‘अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहेब से घृणा है। उनके बयान को हमने देखा, सुना है। उनके पागलपन का हम खंडन करते हैं। बाबा साहेब महान हैं, भगवान हैं।’ साथ ही कहा कि ‘शाह को राजनीति त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए और भाग जाना चाहिए।’ वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने लेटर में लिखा कि मुख्यमंत्री को अमित शाह के बयान की निंदा करनी चाहिए। साथ ही इस बयान पर उन्हें बीजेपी से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।
इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने शाह के बयान पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘भाजपाई कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन भी हैं, पैशन भी हैं, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। आरएसएस-बीजेपी वालों ने सबसे पहले महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कपूर्री ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे है।’ दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , ‘अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह के इस्तीफे की मांग की है।
बयान पर सफाई दे चुके हैं शाह
राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। कहा- ‘संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। भाजपा के सदस्यों ने ऐसा ही किया। जब साबित हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, तो कांग्रेस ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए बयानों को तोड़ना-मरोड़ना शुरू कर दिया।’
शाह ने कहा- खड़गेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें आनंद हो रहा है तो शायद मैं दे भी दूं पर उससे उनका काम नहीं बनना है। अभी 15 साल तक उन्हें जहां हैं, वहीं बैठना है, मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली। इससे पहले खड़गे ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को रात 12 बजे से पहले बर्खास्त कर दें। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह एक-दूसरे के पापों और बातों का बचाव करते हैं।
चोर बोले जोर से- गिरिराज
वही दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- ‘अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो पूरा वीडियो दिखाए। कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए। अपने पाप को छिपाने के लिए भ्रम फैलाया जा रहा है।’
जनता में भ्रम फैलाना चाहते हैं
इधर लालू यादव के बयान पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ‘देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जब सच्चाई बताई कि बाबा साहेब के बारे में आपका क्या ख्याल है। तो विपक्ष तिलमिला उठा है। लालू यादव जैसे राजनीतिक के जोकर इस तरह का बयान दे रहे हैं।’ भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा लालू जी थोड़ा शर्म कीजिए। आपने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा है। मीसा में जेल में बंद रहने के दौरान और आज कुर्सी के लिए चरण वंदना कर रहे हैं। आपलोग दलितों के हत्यारे हैं। आप लोगों ने बाबा साहेब को चुनाव में हरवाने का काम किया था। आपको लग रहा है कि गृह मंत्री गलत बोल रहे हैं। आपलोग राजनीतिक आपराधिक और फ्रॉड हैं। इतिहास को गलत बताने वाले लोग हैं। वहीं बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि ‘जनता की वोट से वो हरा नहीं पा रहे हैं। बात की वोट से हराना चाहते हैं। भ्रम पैदा करना चाहते हैं।’