TIO, वॉशिंगटन

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने से पहले भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत भेजे जाने वाले अमेरिका सामान पर लगाए जाने वाले टैक्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे भारत सरकार सोच में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अमेरिका भारतीय सामान पर लगाएगा।

ट्रंप ने अपनी मंशा दोहराई
इस दौरान उन्होंने सभी देशों की ओर से अमेरिकी सामान के आयात पर लगाए गए उच्च कर (हाई टैरिफ) के जवाब में वैसा ही उच्च कर (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की अपनी मंशा को दोहराया। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर कोई हम पर टैक्स लगाता है, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। अगर भारत हम पर टैक्स लगाता है तो हम भी उन पर टैक्स लगाएंगे। वे हमारी लगभग हर चीज पर टैक्स लगाते हैं और हम उन पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं।

‘भारत अमेरिकी सामान पर हाई टैरिफ लगाता है’
जब ट्रंप से चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी हम पर टैक्स लगाएगा, हम उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील समेत कई देश अमेरिकी सामान पर हाई टैरिफ लगाते हैं।

भारत के लिए चेतावनी क्यों?
उन्होंने कहा कि रेसिप्रोकल, यह बहुत ही अहम है। अगर कोई हम पर कर लगाता है, जैसे- भारत। हमें अपने बारे में बात करने की जरूरत नहीं। अगर भारत हमें 100 फीसदी चार्ज करता है, तो हम ऐसा क्यों न करें? वे हमें साइकिल भेजते हैं। हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमें 100-200 चार्ज करते हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत में टैक्स बहुत है। ब्राजील भी ऐसा ही करता है। अगर वे हम पर टैक्स लगाना चाहते हैं तो वो ठीक है, लेकिन हम भी वैसा ही करेंगे।

वाणिज्य मंत्री ने बताई ‘रिसिप्रोसिटी की अहमियत
ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेट्री (वाणिज्य मंत्री) ने कहा कि जो जैसे करेगा, उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। हावर्ड लुटनिक ने कहा कि ‘रिसिप्रोसिटी’ हमारे प्रशासन के लिए अहम विषय होने वाला है। एक बात एकदम साफ है कि आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करेंगे, हम भी आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे।

Shashi Kumar Keswani

Editor in Chief, THE INFORMATIVE OBSERVER